विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मां ( Covid-19 Positive Mother ) के दूध से बच्चे को कोई खतरा नहीं है, बल्कि उसके कई सारे फायदे होंगे। इसलिए मां बच्चे को स्तनपान करा सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने कहा कि मां अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराना जारी रखें। गीब्रिएसुस ने कहा कि कोरोना का खतरा बच्चों के मुकाबले बुजुर्गों में ज्यादा होता हैं।
स्तनपान के होंगे फायदे
डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियां नवजात शुश को घेर सकती हैं, लेकिन स्तनपान से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। कोरोना संक्रमित मांओं को स्तनपान के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और बच्चे को मां से दूर नहीं करना चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर अंशु बनर्जी ने कहा है, मां के दूध में हमें अब तक किसी तरह का वायरस नहीं मिला है। ऐसे में मां से बच्चे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं कहा जा सकता।
खतरा कम फायदे ज्यादा
अमरीका के सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शव (सीडीसी) ने भी कहा है कि नवजात बच्चे के लिए मां के दूध से फायदे ज्यादा होंगे। हालांकि, दूध से खतरा नहीं है, लेकिन संक्रमण ना फैले इसके लिए बार-बार हाथ धोने चाहिए और अपना मुंह ढक कर रखना चाहिए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मां नवजात शिशु को दूध पिलाना चाहे, तो हाथ धोने और मुंह ढक कर पिला सकती है।
Comments
Post a Comment