कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है । आज अमेरीका हो या भारत, हर कोई बस इसी प्रयास में है कि कोरोना वायरस को कैसे खत्म करें । जबसे पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान हुआ है, तब से लोगों को बुनियादी चीजों के लिए तरसना पड़ रहा है, यहां तक की साफ-सफाई का सामान भी उपलब्ध नहीं है।
इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.के.अग्रवाल बता रहे हैं कि कैसे घर पर ही उत्तम क्वालिटी का सैनिटाइज़र बनाया जा सकता है –
कैसे बनाएं सैनिटाइज़र ?
इसके बाद आपने एलोवेरा के अंदर का जैल लेना है, उसे पीसना है ।
पीसे हुए एलोवेरा को छांनकर 40 मिली. लीटर की मात्रा मे आपने इसे बोतल में डाल देना है ।
अब इसे अच्छी तरह मिला लीजिए, तो ये आपका एलोवेरा सैनिटाइज़र बन जाएगा ।
मात्रा अवश्य याद रखिए, अल्कॉहल 60 एमएल और एलोवेरा 40 एमएल ।
दूसरे तरीके भी हैं कारगर
सैनिटाइज़र बनाने के कईं दूसरे बेहतर तरीके भी हैं, जैसे –
आपको लेना है एक पोलिथिलिन ग्लाइकॉल, जिसका उपयोग पेट साफ करने के लिए होता है ।
जिस तरह यह पेट को साफ कर देता है उसी तरह अगर इसे पानी में डाल दें तो यह पूरी तरह पानी में फैल जाएगा ।
अब आपको करना यह है कि 60 एमएल लेना है अल्कॉल और 40 एमएल लेना है पोलिथिलिन ग्लाइकॉल, इनका मिश्रण करो और बन जाएगा उत्तम क्वालिटी का सैनिटाइज़र ।
बस यह याद रखिए कि सैनिटाइज़र एक हफ्ते के लिए बनाना है और जब खत्म हो जाए तो दोबारा बना लीजिए ।
सैनिटाइज़र बनाने के और भी हैं तरीके–
- 1 लीटर पानी में 7 ग्राम ब्लिचिंग पाउडर मिला दीजिए ।
- इससे पॉइन्ट 1 ब्लिचिंग सॉल्यूशन मिल गया ।
- इस ब्लिचिंग सॉल्यूशन से आप सतहों को साफ कर सकते हैं ।
- आप कपड़ों को उसमें भिगो के साफ कर सकते हैं
- पोछा लगाने में इसका इस्तेमाल हो सकता है ।
दरवाजों, कुंडी या जो भी बड़ी-बड़ी और छुने वाली सतह हैं, उन्हें साफ कर सकते हो ।
लेकिन, याद रखिए दो बातें बहुत ज़रुरी हैं – पहली –डीकंटामिनेशन और दूसरी – सफाई ।
क्या होता है डिकंटामिनेशन ?
यदि आप कहीं बैठ रहे हैं या आपको शंका हो रही है कि कहीं वायरस या कीटाणु हैं तो उसे आप डिकंटामिनेट करें फिर उस जगह का इस्तेमाल करें ।
Comments
Post a Comment